रिपोर्ट-सुनील जोशी
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बम्हरौली चौकी के समीप भगवतपुर मोड़ के बगल में खुलेआम गांजा बेचा जा रहा है चौकी से चंद कदम दूरी पर खुलेआम गांजा माफियाओं द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री करना चौकी पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है, इसी जगह से गांजे की पुड़िया खरीद कर युवा पीढ़ी नशे में धुत दिखाई पड़ रही है, किसी के घर का बेटा तो किसी की घर का बाप, भाई बर्बादी की कगार पर पहुंच रहा है, वही चंद पैसों के लिए पुलिस वर्दी और ईमान को ताक पर रख दिया है, लोगों का आरोप है कि चौकी का एक दीवान अक्सर गांजे की दुकान की तरफ देखा जाता है और कमीशन लेकर वापस चला जाता है, चौकी पुलिस किसी अवैध वसूली के चलते क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं भी में भी बढ़ोत्तरी हो रही है नशे की लत में डूबे युवक नशा खरीदने के लिए पैसों के बंदोबस्त में तमाम वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आते हैं, जिसमें कहीं न कहीं गरीब और शरीफ लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन गांजा माफिया और पुलिस की सांठगांठ से खुलेआम गांजा बेचा जा रहा है जिस पर पुलिस लगाम लगाने पर नाकामयाब साबित हो रही है ।
0 Comments