रिपोर्ट -राजकुमार
प्रयागराज : थाना पूरामुफ्ती थानाध्यक्ष आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुनील यादव व रविशंकर यादव ने पकड़ा सोना,DIG/SSP व पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के पर्यवेक्षण में दिनांक 18 जुलाई को प्रभारी निरीक्षक पुरामुफ्ती आशुतोष तिवारी के निर्देशन मे पुरामुफ्ती पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान लगभग डेढ़ किलोग्राम सोना बरामद किया,उ0नि0 रविशंकर ,उ0नि0 सुनील कुमार यादव मय हमराह हे0का0 आशुतोष सिंह , हे0का0 कौशलेश चौरसिया ,हे0का0 राजकिशोर व का0 प्रशान्त कुमार द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी,चेकिंग के दौरान पूरामुफ्ती मनौरी एयरफोर्स गेट के पास वाहन संख्या UP 65 CP 3655 बैठे हुए व्यक्तियों (1) तिलक सिंह पुत्र सर्वजीत सिंह उम्र करीब 32 वर्ष निवासी चक बादशाहपुर थाना चरवा जनपद कौशाम्बी (2) सूरज वर्मा पुत्र विजय राम वर्मा उम्र करीब 24 वर्ष निवासी बिहका उर्फ पूरामुफ्ती जीटी रोड प्रयागराज थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज (3) धीरेन्द्र पाल पुत्र स्व0 सुधई पाल उम्र करीब 21 वर्ष निवासी सैय्यद सरावा थाना चरवा जनपद कौशाम्बी (4) विमलेश कुमार पुत्र संगम लाल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी उपरोक्त (5) रामधन पुत्र स्व0 - रामसहाय उम्र करीब 36 वर्ष निवासी हैदरगंज थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को चेक किया गया तो उनके कब्जे से 02 अदद पीली धातु जिसका वजन 1.515 किग्रा है बरामद किया गया और गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments