Ticker

6/recent/ticker-posts

भगवतपुर ब्लाक की नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख ने ली पद और गोपनीयता की शपथ, भाजपा की जीत पर प्रत्याशियों में खुशी की लहर...

रिपोर्ट-जैगम हलीम


प्रयागराज : जनपद में विकास खंड भगवतपुर के ब्लाक प्रमुख पद पर हुए चुनाव में निर्वाचित हुई ब्लाक प्रमुख मालती देवी ने मंगलवार को अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली, इस  उनकी प्रतिनिधि रजिता पासी के साथ भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे, वहीं शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में मौजूद कई भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवतपुर ब्लॉक ही नहीं पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के अधिक्तर ब्लाक प्रमुख हुए हैं सभी को हम बधाई देते हुए जनता को भरोसा देते हैं कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से विकास करने वाली पार्टी है, हम गरीबों, किसानों के हित में विकास की लहर को धीमा नहीं पड़ने देंगे, इस दौरान मंजीत कुशवाहा पूर्व जिला पंचायत सदस्य, निहाल कुमार उर्फ बच्चा पासी वरिष्ठ पार्षद, कमलेश कुमार जी, राजू राय, अखिलेश सिंह, गणेश केशरवानी, दिलवर पासी, विरेन्द्र पासी, अशोक पाल, गुड्डू पाल, रंजीत पासी, मलखान सिंह, सुरेश पासी आदि समेत की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments