रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के बरियावां चौकी अंतर्गत एक राजस्व के मामले में नीबी शाना गांव के राजू पासी नाम के एक युवक को बरियावां चौकी इंचार्ज अरुण कुमार मौर्य ने चौकी में लाकर सीधा अवैध वसूली की डिमांड कर दिया, युवक ने जब अवैध वसूली का विरोध किया तो संकीर्ण मानसिकता के चौकी इंचार्ज ने उसे नग्न करके मानवाधिकार को खुली धज्जियां उड़ा डाली, चौकी प्रभारी ने मानवता की सारी हदें पार करते हुए एक के बाद एक कई लाठियां युवक पर बरसा दी, जिससे बेसुध होकर वह चौकी में ही गिर पड़ा, जिसके बाद चौकी इंचार्ज ने उसे उठाकर वही कमरे में फेंकवा दिया, होश में आने के बाद कहीं चौकी इंचार्ज की पोल ना खुल जाए, कहीं पीड़ित युवक आला अधिकारियों से उनकी शिकायत ना कर दे इसलिए उसका शांति भंग में निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 151 में चालान कर दिया, इसके पूर्व में भी कई लोगों को चौकी लाकर अवैध वसूली की डिमांड नहीं पूरी होने पर मारपीट करने के मामले सामने आ चुके हैं ।
फिलहाल इन दिनों चरवा थाना बिगड़ैल पुलिस कर्मियों से भर गया है साल भर में दर्जनों मामले चरवा थाना के सुर्खियों में आ चुके हैं इन मामलों में कई गरीबों को इन बिगड़ैल पुलिस कर्मियों ने अपनी यातनाओं से प्रताड़ित करने का काम किया है पीड़ित युवक ने एडीजी जोन प्रयागराज का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments