रिपोर्ट-संजीत कुमार
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र की टिकरी उपहार गांव में घरेलू कलह के चलते एक 30 वर्षीय युवक ने अपने घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया, युवक के आत्महत्या की भनक जैसे ही उसके परिजनों को लगी घर में कोहराम मच गया चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद लोगों में तरह-तरह की कौतूहल होने लगी ।
मिली जानकारी के अनुसार पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र की टिकरी उपहार गांव में विश्वनाथ पुत्र रामनाथ पासी उम्र तकरीबन 35 वर्ष ने परिवारिक कलह के चलते घर के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया, मृतक की आत्महत्या कर लेने की भनक लगते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई जिसके बाद शोरगुल सुनकर आसपास के मोहल्ले वाले करते हो गए लोगों ने पूरे मान घटना की सूचना थाने पुलिस को दिया मौके पर पहुंची स्थानी पुलिस पूरा मुक्ति ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया, वहीं युवक के आत्महत्या कर लेने से गांव के लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं आवाम हो रही हैं लोगों का कहना है कि युवक कई सूदखोरों से ब्याज पर पैसा ले रखा था और वही सूदखोर आए दिन उसके घर पर चढ़कर मारपीट और गाली गलौज करते थे, ऐसी ही बातों को लेकर उसकी पत्नी से भी रोजाना वाद विवाद होता था, इन्हीं सब परेशानियों से तंग आकर युवक ने फांसी पर झूल कर मौत को गले लगा लिया है, फ़िलहाल यह तो पुलिस की जांच में सामने आएगा कि मृतक के फांसी लगाने के पीछे सत्यता क्या है जो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा, वहीं पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि वह अपने स्तर पर जांच पड़ताल कर रहे है ।
0 Comments