रिपोर्ट-राजकुमार
कौशाम्बी : जनपद में थाना कोखराज क्षेत्र के हर्रायपुर चौकी में पुलिस महानिरीक्षक कवींद्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में जिला अधिकारी कौशाम्बी एवं पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी तथा क्षेत्राधिकारी सिराथू समेत कोखराज थाना प्रभारी ने चौपाल लगाकर जनमानस की समस्याओं को सुना जिसके बाद प्रार्थना पत्रों को तुरंत निस्तारित किया, सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी प्रार्थना पत्र आते हैं उन पर तुरंत कार्यवाही कर जन समस्याओं को निस्तारित किया जाए, ताकि आम जनमानस में पुलिस विभाग की कर्म निष्ठा और ईमानदारी की छाप नगरवासी और पीड़ित पक्षों पर पढ़ती रहें, विभाग पर लोगों का भरोसा कायम रहे ।
वहीं फरियादियों के प्रार्थना पत्रों को थाना कोखराज प्रभारी ज्ञान सिंह को आदेशित कॉपी देकर महानिरीक्षक ने थाना प्रभारी ज्ञान सिंह को निर्देश दिया कि प्रार्थना पत्रों को तुरंत निस्तारित किया जाए, तदोपरांत पुलिस महानिरीक्षक ने थाना कोखराज का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में कई चीजों का मुआयना किया साथ ही जिम्मेदारों को हिदायत दी कि थाना परिसर में साफ सफाई का ध्यान रखा जाए और बारिश में जलभराव से होने वाली दिक्कत को दूर किया जाए ।
0 Comments