Ticker

6/recent/ticker-posts

ईद-उल-अजहा पर्व के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस के उच्चाधिकारीगण मय फोर्स के साथ रहे भ्रमणशील, दिये आवश्यक निर्देश…

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह


महोबा : जनपद में मनाये जा रहे ईद-उल-अज़हा पर्व के मद्देनजर जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने व वैश्विक महामारी के प्रसार को रोंकने के दृष्टिगत आज दिनांक 21 जुलाई 2021 को पुलिस अधीक्षक महोबा सुधा सिंह के निर्देशन पर तथा अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम के पर्यवेक्षण में जनपदीय पुलिस के समस्त अधिकारियों, कर्मचारीगणों के नेतृत्व में अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर जनपद की महत्वपूर्ण मस्जिदों में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहे, पुलिस अधिकारियों द्वारा ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल को ब्रीफ कर शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुरुप सतर्कता बरतने व नियमों का पालन कराये जाने के सख्त निर्देश दिये गये, इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान सभी को ईद-उल-अज़हा की मुबारकबाद दी तथा त्यौहार को आपसी सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाये जाने की अपील करते हुये कहा कि मस्जिद में ज्यादा लोग नमाज हेतु न जाए, घर पर नमाज अदा करें एवं बंद स्थान पर कुर्बानी दें, प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न दें, साफ-सफाई विशेष ध्यान रखें, कोविड-19 के प्रसार को रोंकेने के लिये शासन द्वारा जारी नियमों का पालन करें  ।

Post a Comment

0 Comments