Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव ने मिलकर किया पूरे ग्राम सभा में जमकर लूट घसोट, स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई धज्जियां...

ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव की मिली भगत से पूरे ग्राम सभा में जम कर किया लूट पाट...

रिपोर्ट- फरहान अहमद

कौशाम्बी : बताते चले कि चरवा थाना अंर्तगत आने वाली ग्राम सभा हैदरगंज गांव में  सफाई क्रमचारी बरसों है।नदारत जिससें गांव की पूरी नाली चोक होकर पानी खड़ंजा पर बह रहा है। जिसके चलते गांव की एक भी गली की नाली चोक है।जिसका पानी रोड पर बह रहा है।जिसके चलते रोड तालाब का रूप ले रही है।खड़ंजा का तो कही पर पता या कोई निशान नही पूरे गांव में कुड़ा करकट लगा हुआ है।जहां पर सरकार की स्वस्छ भारत मिशन में पूरी तरह पलीता लगा दिया है।गांव में कोई प्रकार की कोई उन्नती नही दिख रही है।सैकड़ो ग्रावासियों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।कई बार तो ग्रामवासियों ने इसकी सुचना उच्च अधिकारी से की लेकिन अब तक खाली संत्वाना ही मिलती है।गुस्सायें ग्राम वासियों ने जिला अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृसित कराया है।

*पत्रकार-फरहान अहमद जी जी न्युज़ टी बी न्युज़ लाइव जनपद कौशाम्बी।*

Post a Comment

0 Comments