Ticker

6/recent/ticker-posts

खलिहान की भूमि पर दबंगों का कब्ज़ा, दलित परिवारों ने की कार्यवाही की मांग...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

कौशाम्बी : जनपद में नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र के ग्राम सभा पल्हाना उपरहार मजरा पठन पुरवा में खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। स्थानीय दलित परिवारों ने आरोप लगाया है कि ग्राम के कुछ प्रभावशाली लोगों ने सरकारी खलिहान भूमि पर कब्जा कर लिया है और वहां पक्की दीवार, चरही, हौदा बनाकर मवेशी बांध रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, खलिहान की आराजी संख्या 219, रकबा 0.1370 हे० है, जो सार्वजनिक उपयोग के लिए आरक्षित भूमि है। ग्रामीणों का कहना है कि लालचन्द्र पाल, रामचन्द्र पाल पुत्रगण सुखराम पाल, रमेशचन्द्र पाल पुत्र मुन्नीलाल पाल सहित पाल बिरादरी के लोगों ने इस भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है। जब दलित परिवारों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई।

ग्रामीणों का आरोप है कि नगर पालिका परिषद भरवारी के सभासद वीरेन्द्र कुमार पाल और हल्का लेखपाल ज्ञान पाल ने भी दबंगों से सांठगांठ बना लिया हैं जिसके चलते कब्जाधारियों का खुलेआम समर्थन कर रहे हैं। आरोप है कि लेखपाल ने साफ कहा कि जब तक वह इस हल्के में रहेंगे, तब तक खलिहान की भूमि से कब्जा नहीं हटाया जाएगा। दलित समुदाय के लोगों ने बताया कि वे गरीब मजदूर वर्ग से हैं और गांव में सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों के लिए केवल खलिहान ही एकमात्र सार्वजनिक स्थान है। लेकिन अब उस पर कब्जा हो जाने से उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में तहसील दिवस पर शिकायत की थी और आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को भी प्रार्थना पत्र भेजा था, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कौशाम्बी से मांग की है कि खलिहान की भूमि से अवैध कब्जा तत्काल हटवाया जाए और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए ताकि सार्वजनिक भूमि पर दोबारा कब्जा न हो सके।

जिलाधिकारी के निर्देश पर दिनांक 4 नवंबर को तहसील चायल प्रशासन ने टीम गठित कर मौके पर जेसीबी से कुछ अवैध कब्जे को हटवा दिया। लेकिन अभी भी मौके पर अवैध कब्जा कुछ लोगों का बरकरार है। वहीं पीड़ित ग्रामीणों का आरोप है कि उन पर दबाव बनाने के लिए स्थानीय लेखपाल ने उनके तरफ भी गलत तरीके से कुछ निर्माण को ध्वस्त करा दिया है जिससे ग्रामीणों में रोक व्याप्त हो गया है। अब वह मामले की शिकायत मंडल आयुक्त से करने की योजना बना रहे हैं। 

Post a Comment

0 Comments