Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप...

रिपोर्ट-फैजी जाफरी 

कौशाम्बी : जिले के एक निजी अस्पताल अमनदीप हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों के मुताबिक, महिला को डिलीवरी के लिए भर्ती किया गया था। डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया, लेकिन ऑपरेशन के बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। डॉक्टरों ने स्थिति संभालने के लिए दूसरा ऑपरेशन किया, परंतु कुछ ही देर बाद महिला की मौत हो गई।

मृतका के परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण महिला की जान गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि अब अस्पतालों में मरीजों की जान की कोई कीमत नहीं रह गई, यहां मौत के सौदागर बैठे हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

स्थानीय लोगों ने इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है ताकि जिम्मेदार डॉक्टरों और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।

Post a Comment

0 Comments