Ticker

6/recent/ticker-posts

ज़मीन विवाद को लेकर पिता-पुत्रों में खूनी संघर्ष, एक की मौत तो दूसरे की हालत गंभीर...

रिपोर्ट-फैजी जाफरी 


कौशाम्बी : जनपद में थाना करारी क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार शाम ज़मीन के बंटवारे को लेकर हुआ पारिवारिक विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। विवाद के दौरान पिता और पुत्रों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बात मारपीट तक पहुँच गई। सूत्रों के अनुसार, झगड़े में पिता दुर्गा प्रसाद और पुत्र ज्ञान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान दुर्गा प्रसाद की मौत हो गई। वहीं, ज्ञान सिंह की हालत नाज़ुक बताई जा रही है और उनका इलाज एस.आर.एन. अस्पताल, प्रयागराज में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही करारी पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

परिजनों से पूछताछ की जा रही है और घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। गांव में घटना के बाद से तनाव का माहौल व्याप्त है। किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments