रिपोर्ट-नरेन्द्र कुमार द्विवेदी
कौशाम्बी : जनपद में सराय अकिल थाना क्षेत्र की चौकी कनैली अंतर्गत मल्हीपुर घाट से अवैध बालू खनन से बालू लोड करके जा रहे पांच ट्रैक्टरों को कटैया के पास पुलिस ने पकड़कर गिरफ्तार कर लिया ।
बताया जा रहा है कि एक को किसी क्षेत्रीय सफेद पोस नेता के दबाव में चौकी पुलिस ने छोड़ दिया, बाकी बचे ने ट्रैक्टरों पर कार्यवाही की गतिविधियां नज़र आ रही है, आपको बता दें कि इन दिनों यमुना के घाटों पर बालू के खनन पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है, फिर भी अवैध खनन चोरी छुपे गए खनन माफियाओं द्वारा किया जा रहा है ।
चायल सर्किल की सड़कों पर रात के अंधेरे में धड़ल्ले से ओवरलोड ट्रके डंप हुई रखी बालू को लादकर निकल रही है, जो स्थानीय पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान छोड़ रही है, आखिर इतनी शक्ति और सख्त निर्देशों के बाद भी डंप बालू को लेकर ओवरलोड ट्रक और ट्रैक्टर कैसे रोड पर फर्राटे भर रही हैं ।
0 Comments