रिपोर्ट-संजीत कुमार
प्रयागराज : जनपद में पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में दिनांक 18 जुलाई 2021 को प्रभारी निरीक्षक श्री आशुतोष तिवारी के निर्देशन में उप निरीक्षक रविशंकर, उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव मय हमराह हेड कांस्टेबल आशुतोष सिंह, कौशलेश चौरसिया, राजकिशोर, प्रशान्त कुमार ने दौराने चेकिंग पूरामुफ्ती मनौरी एयरफोर्स गेट के पास से एक कार वाहन में बैठे हुए व्यक्तियों के पास से भारी मात्रा में पीली धातु बरामद किया हैं, पिछले कई दिनों से थाना क्षेत्र में अवैध पीली धातु यानी सोने की तस्करी की सूचना पुलिस को मिल रही थी, सूचना को संज्ञान में लेते हुए पूरामुफ्ती पुलिस ने चेकिंग के दौरान पीली घातु की तस्करी कर रहे पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है ।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए कार सवार व्यक्तियों में तिलक सिंह पुत्र श्री सर्वजीत सिंह उम्र करीब 32 वर्ष निवासी चक बादशाहपुर थाना चरवा जनपद कौशाम्बी, सूरज वर्मा पुत्र श्री विजय राम वर्मा उम्र करीब 24 वर्ष निवासी बिहका उर्फ पूरामुफ्ती जीटी रोड प्रयागराज थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज, धीरेन्द्र पाल पुत्र सुधई पाल उम्र करीब 21 वर्ष निवासी सैय्यद सरावां थाना चरवा जनपद कौशाम्बी, विमलेश कुमार पुत्र श्री संगम लाल उम्र करीब 25 वर्ष निवासी उपरोक्त, रामधन साहू पुत्र रामसहाय उम्र करीब 36 वर्ष निवासी हैदरगंज थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को चेक किया गया तो रामधन साहू उपरोक्त के कब्जे से 2 अदद पीली धातु वजनी 1.515 किग्रा समय 17 : 35 बजे बरामद हुआ, जिसे अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है ।
बताया जा रहा है कि यह लोग काफी दिनों से इसी प्रकार सफेद, पाली धातुओं की अवैध तस्करी गैर जनपदों और प्रांतों से करते थे जिन्हें मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धर दबोचा है, अगर पुलिस इन लोगों से गहनता से पूछताछ करे तो इस क्षेत्र में तमाम ऐसे सोनारो की दुकानें हैं जहां पर सोने चांदी के तमाम तस्कर आते जाते रहते हैं उनका भी भंडाफोड़ हो सकता है, इन शातिर तश्तरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एस आई रविशकर यादव, एस आई सुनील कुमार यादव, हेड कांस्टेबल आशुतोष सिंह, कौशलेश चौरसिया, राजकिशोर, प्रशान्त कुमार समेत अन्य कई पुलिस कर्मी शामिल रहे ।
0 Comments