रिपोर्ट- नरेन्द्र कुमार
प्रयागराज : जनपद में कुछ दिनों लगातार तेज बारिश के चलते महिला का गिरा घर। जिससे नका घर पिछले 4 दिनों से तेज वर्षा के कारण घर गिर गया था। इन्होंने किसी तरह से मिस्त्री बुलाकर कुछ काम कराकर सही करवाया। लेकिन मकान के अंदर रहने लायक नहीं है, क्योंकि कभी भी वह गिर सकता है। जिससे इनको रहने के लिए काफी परेशानी रहती है। जिनका नाम-उषा यादव/पत्नी भोला यादव ग्राम लोकीपुर जनपद प्रयागराज थाना पिपरी ब्लॉक भगवतपुर का निवासी हैं।
0 Comments