ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में रविवार रात करीब 10 बजे पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष के आठ दस लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि पीड़ित युवक बाल-बाल बच गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, आठ युवकों के एक समूह ने मोहल्ले में घुसकर कई राउंड हवाई फायरिंग की, जिससे इलाके में अफरातफरी और दहशत का माहौल फैल गया। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। मामले की सूचना पाकर ग्राम प्रधान संजय कुमार मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच-पड़ताल शुरू की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुरानी बाजार निवासी आशिफ इकबाल पुत्र स्वर्गीय खुर्शीद इकबाल ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि अनस पुत्र मोहम्मद शोएब, अशफाक पुत्र मोहम्मद रशीद, अरसद उर्फ कल्लू पुत्र शहबुद्दीन, फैसल पुत्र मतीन और चार अज्ञात व्यक्ति उनके घर के बाहर आकर मां-बहन की गालियां देने लगे और ललकारते हुए जान से मारने की धमकी दी।
थाना प्रभारी पूरामुफ्ती ने बताया कि तहरीर और सीसीटीवी साक्ष्यों के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है बाकी मामले में जांच की जा रही है। अन्य दोषियों की जल्द पहचान कर उनके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
0 Comments