ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में थाना पूरामुफ्ती क्षेत्र के पुरानी बाजार में रविवार की रात करीब 10 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब 8 युवकों के एक समूह ने मोहल्ले में घुसकर ताबड़तोड़ कई राउंड हवाई फायरिंग कर दी। अचानक हुई फायरिंग से पूरे इलाके में अफरातफरी और दहशत का माहौल फैल गया। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। सूचना पाकर ग्राम प्रधान संजय कुमार मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि कुछ युवकों ने जानबूझकर मोहल्ले का माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य से फायरिंग की थी।
घटना मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है। वहीं, मोहल्ले के ही एक व्यक्ति ने सभी 8 युवकों के खिलाफ थाना पूरामुफ्ती में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की जल्द पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
0 Comments