रिपोर्ट-शिवबोध कुमार
कौशाम्बी : जनपद में सिराथू क्षेत्र के उदाहीन गांव के पास उस समय हड़कंप मच गया जब मैहर से जा रही सड़क निर्माण में प्रयुक्त केमिकल्स से भरी एक गाड़ी अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी आगे चल रहे एक वाहन को बचाने के प्रयास में सड़क किनारे भट्ठे के पास पहुंचकर अचानक हाईटेंशन लाइन के पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पोल टूट गया और गाड़ी सड़क से नीचे पलट गई।
इस हादसे में ड्राइवर अमरजीत बाल-बाल बच गया, जबकि वाहन को भारी नुकसान हुआ। राहत की बात यह रही कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों को किसी प्रकार की चोट नहीं आई और बड़ा हादसा टल गया।
0 Comments