रिपोर्ट-संजीत कुमार
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के फतेहपुर घाट और टिकरी उपहार गांव के बीच पुलिस और खनन विभाग की मिली भगत से गंगा घाटों से बालू का अवैध खनन किया जा रहा है, बालू माफिया पुलिस की सह पर अवैध खनन को रात के अंधेरे में अंजाम देते चले आ रहे है, ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी पुलिस और खनन विभाग माफियाओं के खिलाफ कोई कार्यवाही करने को तैयार नहीं है ।
मिली जानकारी के अनुसार पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के फतेहपुर घाट और टिकरी उपहार गांवों के गंगा घाट पर पिछले कई माह से बालू का अवैध खनन बेखौफ होकर चल रहा है, स्थानीय पुलिस की सह होने के कारण थाना और चौकी के सामने से गुजरने वाले बालू से भरे ट्रैक्टर ट्राली, डंपर ट्रक फर्राटे भर रहे है, ग्रामीण कई माह से अवैध खनन के कारण श्रद्धालुओं के साथ होने वाली घटनाओं और उपजाऊ भूमि के कटान को लेकर अधिकारियों से शिकायत करते चले आ रहे है, लेकिन ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी पुलिस और खनन विभाग बालू माफियाओं के खिलाफ कोई कार्यवाही करने को तैयार नहीं है जिसके चलते बालू माफिया मनबढ़ होकर बिहका और फतेहपुर गांव के बीच में बालू का डंप बना रखा है यहां से वह अच्छी कीमतों पर गंगा बालू की सप्लाई कर रहे हैं, शिकायत के बाद अभी तक किसी आला अधिकारी ने बालू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही को अमल में नहीं लाया है, नाम ना छापने पर एक बालू माफिया ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत से बचने के लिए स्थानीय पुलिस रात के अंधेरे में अवैध खनन कराने पर सहमत हुई है, पुलिस को जाने वाली महीने की रकम को तीन बार में दिया दिया जाता है, कभी अधिकारियों के चेतने पर बालू के अवैध खनन को पुलिस बंद करा देती है सबसे अधिक बालू का अवैध खनन के काम अंजाम फतेहपुर घाट के समीप किया जा रहा है, जिसमें वहीं का एक छोट भइया निषाद नेता इस खेल में बराबर का हिस्सेदार बना रहता है जो इन दिनों भारतीय जनता पार्टी का सदस्य है ।
0 Comments