ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जिले में प्रेम और आस्था का अनोखा संगम देखने को मिला है। कड़ा धाम थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव की रहने वाली शाबरीना ने अपने बचपन के प्रेमी अभिषेक सोनी (निवासी देवीगंज) संग मंझनपुर स्थित मां दुर्गा मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। ढोल-नगाड़ों की धुन और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दोनों ने सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने का संकल्प लिया। शाबरीना ने विवाह के बाद हिंदू धर्म की परंपराओं को अपनाते हुए अपना नया नाम "सीता" रखा। नवविवाहिता ने कहा कि हिंदू धर्म में महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा की भावना ने उन्हें प्रभावित किया। वहीं, अभिषेक ने भी पत्नी के निर्णय का सम्मान करते हुए उसे सीता नाम से पुकारना शुरू किया।
इस विवाह समारोह में हिंदू रक्षा समिति के जिला संयोजक वेद प्रकाश पांडे सत्यार्थी भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि दोनों करीब नौ साल से एक-दूसरे को जानते थे और अब उन्होंने सामाजिक बंधनों को दरकिनार कर धर्म और परंपरा के साथ विवाह किया।
विवाह संपन्न होने के बाद नवदंपति ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। वहीं, यह शादी स्थानीय लोगों और इलाके में चर्चा का मुख्य विषय बनी हुई है। कौशाम्बी की यह शादी प्रेम, आस्था और सामाजिक संदेश का प्रतीक बनकर सामने आई है।
0 Comments