ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में मंडी समिति की टीम ने सोमवार को अवैध गेहूं की खरीद-फरोख्त का खुलासा करते हुए बड़ी कार्यवाही की है। समिति सचिव कृष्ण कुमार पांडे की अगुवाई में हुई छापेमारी के दौरान गेरिया गांव में एक ट्रक पकड़ा गया, जिसमें 125 बोरी गेहूं लदा हुआ था। जांच में सामने आया कि गेहूं चौराडीह निवासी घनश्याम केसरवानी का था, जिसके पास मंडी समिति का लाइसेंस नहीं है। इसके बावजूद वह माल को मनौरी निवासी अमित केसरवानी को बेचने के लिए ट्रक में लादकर भेज रहा था। मंडी समिति की टीम ने मौके पर ही ट्रक को कब्जे में लेकर 32,659 रुपये का चालान काटा। समिति सचिव के.के. पांडे ने स्पष्ट किया कि बिना लाइसेंस अनाज की खरीद-फरोख्त मंडी अधिनियम का उल्लंघन है और किसानों के हितों की रक्षा के लिए समिति सख्त कदम उठा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे अवैध धंधे में शामिल लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
सूत्रों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध अनाज कारोबार चल रहा था। मंडी समिति की इस कार्रवाई के बाद स्थानीय व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। वहीं अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई जारी रहेगी। स्थानीय किसानों का कहना है कि मनौरी बाजार में बड़े पैमाने पर बिना लाइसेंस अनाज की खरीद-बिक्री होती है, जो जिम्मेदार विभाग के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है।
0 Comments