रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के चिल्ला शाहबजी गांव के समीप एक व्यक्ति द्वारा कुछ लोगों को फर्जी फंसाने के चक्कर में लूट की झूठी सूचना देने का मामला सामने आया है बताते चले कि पूरामुफ्ती क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज के शिक्षक ने नैतिकता की हद पार कर फर्जी तरीके से विरोधियों को फंसाने के लिए पांच लाख रुपए लूट की कहानी गढ़ी थी लेकिन पुलिस की जांच में शिक्षक का फर्जीवाड़ा उजागर हो गया, शिक्षक के फर्जीवाड़े की कलई खुलने के बाद वह घुटनों के बल गिर पड़ा और समझौते की बात कर रहा है, लेकिन पुलिस ने अब लूट की फर्जी कहानी गढ़ने वाले शिक्षक को सबक सिखाने के लिए तैयारी बना ली है ।
मिली जानकारी के मुताबिक नीरज कुमार पुत्र कैलाश उपाध्याय निवासी चरवा पश्चिम थोक ने डायल 112 पुलिस को फोन कर आरोप लगाया है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के चिल्ला शहबाजी पेट्रोल टंकी के पास व गैस एजेंसी के नजदीक लुटेरों ने उन्हें घेरकर 5 लाख रुपया लूट लिया है और लुटेरे फरार हो गए हैं, लूट की सूचना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और घटना के मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी, पुलिस की जांच में लूट की घटना फर्जी निकली अभी 24 घंटे पूरे नहीं हुए कि फर्जी लूट की सूचना देने वाला आरोपी थाने में आकर समझौता के मामले में बातचीत करने लगा, इसलिए कि पुलिस प्रशासन को गुमराह करते हुए कानून का हनन किया है मामले में झूठी शिकायत किया है, अपने आप को फसता देख शिक्षक कानून व्यवस्था सहित पुलिस प्रशासन को फिर से गुमराह करने में जुट गया है ।
0 Comments