रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : आज जनपद में जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार मंें डेंगू एवं संचारी रोगों के नियंत्रण एवं रोकथाम की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने अस्पतालों में साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भर्ती मरीजों व उनके परिजनों के साथ अच्छा व्यवहार करें। उसके लिए प्रशिक्षण जितना बेहतर होगा, परिणाम उतना ही बेहतर आयेगा। रेफरल किस स्थिति में किया जाता है, उसका भी आॅडिट करें। उन्होंने स्वरूपरानी अस्पताल में डेंगू के मरीजों की जानकारी ली तथा प्राइवेट अस्पतालों में रैपिड के कितने मरीज आये है, कि सही जानकारी न दे पाने के कारण उप मलेरिया अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी। उन्होंने पैथोलाॅजी लैबों की जानकारी ली कि सारी मशीनें ठीक है या नहीं। लैबों में जांच की कोई परेशानी तो नहीं आ रही है। उन्होंने निर्देशित किया कि प्लेटलेट्स 24 घण्टे उपलब्ध रहना चाहिए। उसमें कहीं से कोई कमी नहीं आनी चाहिए तथा सभी अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरा क्रियाशील रहे तथा सभी अस्पतालों में पेयजल की व्यवस्था का समुचित व्यवस्था रहे और इमरजेंसी वार्डों में डाॅक्टरों द्वारा निरंतर भ्रमणशील रहे। इसी क्रम में उन्होंने नगर निगम की टीमों को भी सक्रिय रहकर साफ-सफाई, छिड़काव आदि की व्यवस्था दुरूस्त कराये जाने के भी निर्देश दिये है। चांदपुर सलोरी के मलेरिया इंसपेक्टर को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा छोटा बघाड़ा, म्योराबाद के मलेरिया इंस्पेक्टरों से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए कहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में जहंा भी केसेज बढ़े है,वहां के ग्राम सचिवों को भी स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि एण्टीवार्वा स्प्रे, पायरेथ्रम स्प्रे आदि का निरंतर छिड़काव सुनिश्चित किया जाये तथा घरों के अंदर ठीक से चेक किया जाये, जहां पर भी पानी इकट्ठा हो वहां तुरंत साफ कराकर छिड़काव आदि सुनिश्चित किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज डाॅ0 एस0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री नानक सरन सहित सभी अस्पतालों के प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित नगर निगम तथा मलेरिया विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments