Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने कलेक्टेªट परिसर में झण्डारोहण कर, मनाया गांधी जयंती...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने कलेक्टेªट परिसर में झण्डारोहण किया। झण्डारोहण के पश्चात जिलाधिकारी ने संगम सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर गायक श्री आनंद श्रीवास्तव की टीम द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया है। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि महात्मा गांधी जी के अनुयायियों ने कहा था कि आने वाली पीढ़िया शायद ही विश्वास करेगी कि ऐसा भी एक व्यक्ति इस रेती पर चला था, जिसकों सत्य, अहिंसा, सत्याग्रह पर विश्वास एवं भरोसा था, ऐसा व्यक्ति इस संसार में आज तक हुआ नहीं है। जिलाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं जय जवान जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर नमन किया। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के बल पर हर धर्म के लोगो को राष्ट्रीय आंदोलन से जोड़ कर उनके अंदर चेतना का संचार भारतीयों में किया, इसका नतीजा यह हुआ कि जब महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन शुरू किया तो हर भारतीय इस आंदोलन से जुड़ गया, किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि वह किस महाशक्ति के सामने खड़े हुए है। गांधी जी का व्यक्तित्व, उनके आदर्श एवं सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि गांधी जी जो भी करते थे, पहले उसे अपनी जीवन शैली में उतारते थे। उन्होंने कहा कि सादा जीवन उच्च विचार उनका सिद्धांत रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी गांधी जी के सिद्धांतों एवं विचारों का अनुसरण करते हुए अपने दायित्वों/कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी से निर्वहन करते हुए समाज के गरीब असहाय एवं निर्बल लोगों की मदद करें तथा देश को मजबूत बनाने तथा विकास की ऊचाईयों तक ले जाने में अपना योगदान प्रदान करें। इस अवसर पर सभी अपर जिलाधिकारी ने अपने विचार व्यक्त किये। इस कार्यक्रम में एसीएम तथा कलेक्टेªट के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments