ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद के काजीपुर में स्थित विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल में बुधवार को वार्षिक खेलोत्सव का आयोजन किया गया, इसमें बच्चों ने करीब 15 से 20 दिन की अथक मेहनत का रंग दिखाया, मुख्य अतिथि के तौर पर चायल के सीओ श्री श्यामकांत को आमंत्रित किया गया था, परंतु अपरिहार्य कारणों से वे स्वयं नहीं आ पाए, उन्होंने अपने संदेश में बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना का संदेश भेजकर आशीर्वाद दिया और कार्यक्रम में नही आ पाने के लिए खेद व्यक्त किया, उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और विद्यालय उनका निर्माता होता है ।
खेलोत्सव शुरू करने के पहले राष्ट्रगान के साथ ही हाल में शहीद हुए सीडीएस विपिन रावत सहित उनकी पत्नी और ग्यारह अन्य सैनिकों की शहादत पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य योगेश कुमार और भैय्यन पासी जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर खेल आरंभ किया, उत्थान संस्था के सचिव डॉक्टर केके कौशल जी ने कहा कि कोरोना के पश्चात हमने विद्यालय में ना केवल शिक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से चलाई है बल्कि प्रधानाचार्य के सहयोग से सभी टीचरों ने आज वार्षिक खेल का पहले जैसा शुभारंभ किया है, उन्होंने छोटे बच्चों को ढेर सारा आशीर्वाद दिया और कहा खेल से ना केवल शरीर बनता है, बल्कि मन भी तैयार होता है, उन्होंने सबको शुभकामनाएं दी, उन्होंने सबके स्वस्थ रहने की कामना भी की, इस अवसर पर प्रबंधक श्री धीरेन्द्र कुमार बच्चों को दैनिक रूप से रेल कोच वाह पढ़ाई के प्रति ध्यान देने के लिए प्रेरित किया ।
उन्होंने कहा कि हमारा विद्यालय बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहता है उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए विजई टीम को शुभकामनाएं दिया, ट्रैक प्रोग्राम के अंतर्गत ट्राइबल पीटी और फ्लावर पीटी का शानदार प्रदर्शन करके बच्चों ने अतिथियों सहित अभिवावकों का मन मोह लिया, एनसीसी के छात्राओं ने और ताइक्वांडो के छात्रों ने शानदार पिरामिड का निर्माण किया, ताइक्वांडो के अंतर्गत स्ट्रेचिंग प्रोग्राम देखने योग्य था, इसके बाद नर्सरी के बच्चों ने फ्रॉग रेस, टॉफी रेस, पीनट रेस, ड्रेसर प्रेस मेकअप रेस और सैक रेस, थ्री लेग रेस से खेल में सौंदर्य भर दिया ।
इसके बाद बालकों की रेस 200 मीटर की तथा बालिकाओं की हंड्रेड मीटर रेस हुई, टग आफ वार में बच्चों ने अपना शानदार योगदान दिया, टग आफ वार में लड़कियों की रेड हाउस की टीम ने गोल्ड मेडल जीता, वहीं खो-खो में बालिकाओं ने खेल को आनंद से भर दिया, वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भी रेड हाउस में गोल्ड मेडल जीता, इसी प्रकार ओवर आल खेलों में विजेता के तौर पर रेड हाउस अव्वल रहा, मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य योगेश कुमार ने बच्चों को ट्राफी देकर उन्हें उत्साहित किया, इस अवसर पर योगेश कुमार जी ने कहा कि विष्णु भगवान अपनी परंपरा में सदैव आगे रहा है, उन्होंने कहा है की कोरोना के 2 साल के कठिन दौर के पश्चात इतनी फुर्ती से बच्चों में खेल शिक्षा देकर विद्यालय में अपना प्रमुख रोल अदा किया है, उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि अन्य विद्यालय भी इसी प्रकार की कार्यकलाप शुरू करें ।
उन्होंने इसके लिए विद्यालय की प्रशंसा की, कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक श्री राकेश मालवीय ने किया, प्रधानाचार्य श्री राहुल शुक्ला ने मुख्य अतिथि का अंगवस्त्रम और बुके भेंटकर स्वागत किया, उन्होंने अपनी पूरी टीम को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी, साथ ही बच्चों को उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए आशीर्वाद दिया, उन्होंने कहा कि विद्यालय बच्चों के विकास के लिए सदैव तत्पर रहता है, कोरोना महामारी के बावजूद जिस तरह से बच्चों का प्रदर्शन रहा, सराहनीय रहा है, खेल कोऑर्डिनेटर के रूप में फातिमा उस्मानी, हबीब कौसेन ने अपना अहम योगदान दिया, खेल कार्यक्रम में पीटीआई नकुल तिवारी, एनसीसी प्रमुख अंकिता, सदफ शेख, तरन्नुम मैम, अभिनंदन तिवारी, रिंकू मैम, शशी मैम सहित समस्त शिक्षकों ने अपना योगदान दिया ।
0 Comments