Ticker

6/recent/ticker-posts

महुली ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की भारी अनदेखी, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

प्रयागराज : जनपद में कोरांव तहसील क्षेत्र के अंतर्गत महुली गाँव की परसीदिया बस्ती, मार्केट क्षेत्र और ढहकारों की बस्ती के सैकड़ों ग्रामीणवासी इन दिनों बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले पाँच वर्षों के प्रधान कार्यकाल में ग्राम पंचायत की लगभग 9000 की आबादी के बावजूद कोई ठोस विकास कार्य नहीं कराया गया। परसीदिया बस्ती के हालात बेहद दयनीय हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यहाँ से निकली संपर्क सड़क जो मण्डी और बाजार के लिए प्रमुख मार्ग है, हर वर्ष बरसात में जलजमाव और सैलाब से टूट-फूट जाती है, जिससे लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि गाँव में किसानों को किसी भी प्रकार की सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है, न ही उन्हें सिंचाई हेतु पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। प्रधान द्वारा पेंशन योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण, या अन्य बुनियादी सुविधाओं पर कोई कार्य नहीं कराया गया है।

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से गुहार लगाई है कि महुली ग्राम पंचायत में विकास के नाम पर आए बजट की जाँच कराई जाए और भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो। उनका कहना है कि अगर बजट की सही जांच हो तो "दूध का दूध और पानी का पानी" हो जाएगा। ग्रामीणों ने चेताया है कि अगर जल्द समाधान नहीं मिला तो वे जिला मुख्यालय तक धरना-प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।

Post a Comment

0 Comments