Ticker

6/recent/ticker-posts

उमरावल यमुना घाट पर बालू के अवैध खनन को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, महिला सहित कई लोग घायल...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

कौशाम्बी : जनपद में पिपरी कोतवाली के यमुना नदी घाट उमरावल पर बुधवार को नाव से बालू निकासी को लेकर 2 पक्ष आपस में भिड़ गए, मारपीट में एक पक्ष की 3 महिला सहित 1 पुरुष घायल हो गए तो वहीं 1 अन्य लापता बताया जा रहा है, स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक मारपीट के बाद दहशत फैलाने के लिए अवैध असलहों से कई राउंड फायरिंग भी की गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर जख्मी लोगों को अस्पताल भेजकर हमलावरों की तलाश में जुट गई है, बता दें कि पिपरी थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव निवासी मनीष निषाद अपनी ससुराल उमरवल गांव के नेपाली निषाद के यहां रहता है, वह ससुराल वालों के साथ नाव से यमुना नदी में बालू खनन करता है, ग्रामीणों के मुताबिक बुधवार सुबह मनीष अपने साले राजमन निषाद और कई अन्य लोगों के साथ नाव लेकर उस पार प्रयागराज के लालापुर के पंड़ुआ गांव के समीप यमुना नदी में बालू खनन करने गया था, जहां पंड़ुआ गांव के दरोगा निषाद के साथ विवाद हो गया, दोनों पक्षों में मारपीट हुई, विवाद के बाद मनीष व उसके ससुराल वाले नाव लेकर उमरवल घाट लौट आए तो पंड़ुआ गांव के कुछ लोग उमरवल घाट पर विवाद करने आ पहुंचे, दोनों पक्षों में दोपहर में विवाद हुआ, जिसको उमरवल गांव का अंतू सिंह ने दोनों पक्षों में बीच बचाव कर शांत कर दिया। करीब 3 बजे मनीष के ससुराल वालों ने बीच बचाव कर रहे अंतू सिंह को भी पीट दिया, जिसके बाद उसके परिवार वाले आक्रोशित हो उठे और गांव आकर मनीष की ससुराल नेपाली निषाद के घर पर धावा बोल दिया, अंतू के परिवार के आधा दर्जन युवकों ने लाठी डंडा व फरसा आदि लेकर नेपाली निषाद के यहां मारपीट शुरू कर दी, बीच बचाव करने आई महिला और युवतियों को भी जमकर मारा-पीटा है, इस घटना में रेखा निषाद, रिंकी देवी, सपना निषाद, बाबूलाल निषाद गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जबकि नेपाली निषाद लापता बताया जा रहा है, रेखा के सिर पर चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हुई है आक्रोशित युवकों ने नेपाली निषाद के घर पर खड़ी बाइक भी तोड़ डाली है ।

ग्रामीणों ने बताया कि मारपीट के बाद अवैध असलहों से चार-पांच राउंड फायरिंग भी की गई है फायरिंग होने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर गंभीर रूप से जख्मी हुए लोगों को अस्पताल भेजकर हमलावरों की तलाश में जुट गई है, पिपरी इंस्पेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में हुए विवाद में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है एक महिला रेखा देवी के सिर पर किसी धारदार हथियार से चोट लगने से गंभीर रूप से वह घायल है तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही की जाएगी ।

Post a Comment

0 Comments