Ticker

6/recent/ticker-posts

जेसीबी यूनियन ने एसडीएम चायल का किया घेराव, जेसीबी मशीनों पर हो रही कार्यवाही को लेकर उठा रहे मांग...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

कौशाम्बी : जनपद में सोमवार को जेसीबी यूनियन के अध्यक्ष ने सैकड़ों यूनियन के लोगों के साथ अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर एसडीएम चायल कार्यालय का घेराव किया, यूनियन के अध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ल ने बताया कि हमारे संगठन के दीपक कुमार यादव अपनी जीसीबी मशीन से तिल्हापुर कोटिया गांव के सामने एक किसान के बुलाने पर जमीन का समतलीकरण का कार्य करा रहा थे, तभी किसी ने एसडीएम चायल को सूचना दिया कि अवैध खनन हो रहा है, जिस पर एसडीएम चायल ने कार्यवाही करते हुए जेसीबी मशीन को सीज करा दिया, बाद में ज्ञात हुआ कि शिकायतकर्ता ने झूठी शिकायत की थी, इसी बात से नाराज हमारे यूनियन के सभी सदस्यों ने आज सोमवार को एसडीएम चायल कार्यालय का घेराव किया है ।

घेराव के दौरान हमने मांग किया है कि कोई भी कार्यवाही करने से पहले हमें यह बताया जाए कि किसने शिकायत की है और क्यों किया है, और हमारा एक मानक निर्धारित करके बकायदा हमें लिखित में दिया जाए कि हमें इस प्रकार कार्य करना हैं, हमारी मांगों को एसडीएम चायल ने सुनकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है, इस दौरान जेसीबी यूनियन के सैकड़ों सदस्यगण और मशीन मालिक मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments