Ticker

6/recent/ticker-posts

नशे में धुत में कार चालक ने पीछे से बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो लोग हुए लहुलुहान...

रिपोर्ट-उमेश चंद्र

कौशाम्बी : जनपद में थाना सैनी क्षेत्र के मधवामई गांव के समीप सत्यम कुमार गुप्ता 23 वर्ष, अंकित कुमार गुप्ता 20 वर्ष मंझनपुर से सिराथू अपने बाइक से घर की ओर जा रहे थे तभी अचानक मधवामाई गांव के पास नसे में धुत चार पहिया वाहन चालक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, आसपास गांव के लोगों ने देखा और घायलों को उठाकर पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया है, चार पाहिया चालक का नाम विष्णु कुमार पुत्र प्रेम नारायण है जो सैनी का बताया जा रहा है ।

Post a Comment

0 Comments