Ticker

6/recent/ticker-posts

हमलवारों की गिरफ्तारी को लेकर पत्रकारों ने सौंपा जिलाधिकारी को ज्ञापन, तत्काल लागू किया जाए पत्रकार सुरक्षा कानून...

रिपोर्ट-उमेश चंद्र 

कौशाम्बी : जनपद में सोमवार को पत्रकारों द्वारा सोनभद्र में दो पत्रकारों को गोली मारे जाने की घटना को लेकर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति एबीपीएसएस के तत्वाधान में जिला अधिकारी सुजीत कुमार को ज्ञापन सौंपा गया, बता दें कि 18 जुलाई 2022 दिन सोमवार को अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के कौशाम्बी जिला अध्यक्ष राजेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर पत्रकारों ने प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारी कौशाम्बी सुजीत कुमार को ज्ञापन देते हुए कहा कि पत्रकारों की सरकार से मांग है कि हमलावारो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल लागू किया जाए, इसके साथ साथ पत्रकारों का टूल टैक्श फ्री किया जाय, पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करवाया जाए, पत्रकारों के वाहन खरीदने पर सरकार द्वारा पत्रकारों को अनुदान दिया जाए, संगठन के जिला वरिष्ठ संरक्षक रविनारायन तिवारी ने कहा कि प्रदेश में पत्रकारों के उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ी हैं ।

संगठन के माह उपाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ, उपाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय, उपाध्यक्ष राकेश शुक्ला ने कहा कि सरकार को चाहिए कि तत्काल पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करें, संगठन के सचिव वीरेंद्र कुमार चतुर्वेदी, सचिव विनय कुमार मिश्रा, माह सचिव नवनीत सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति देश में पत्रकारों के हक, मान, सम्मान के लिए संघर्ष कर रहा है, संगठन के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का आईना होता है लेकिन आज हर मामले में पत्रकारों को निशाना बनाया जा रहा है जो लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा है, इस दौरान संगठन के जिला संगठन मंत्री प्रदीप कुमार, कोषाध्यक्ष उमेश चंद्र, कार्यकारणी सदस्य अब्दुल रहमान सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments