रिपोर्ट-मोहन लाल
कौशाम्बी : जनपद में सिराथू विकास खंड के कोखराज गांव में विकास का कहीं पर भी नामोनिशान नजर नहीं आता है ग्राम पंचायत में बनी नालियों की साफ सफाई नही होने की वह बजबजा रही है, सालों से नालियों में साफ सफाई नहीं की गई है ।
आरोप है कि ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मी ग्राम प्रधान के घर पर आकर झाड़ू झटका करके चले जाते हैं, वहीं ग्राम प्रधान और सचिव विकास के नाम पर सरकारी धन को डकार रहे हैं ग्राम पंचायत में कराया गया एक भी विकास कार्य सही ढंग से नहीं कराया गया है, खड़ंजा रोड, नाली, नाला निर्माण में ग्राम प्रधान ने सचिव के साथ मिलकर सरकारी धन का बंदरबांट किया है ।
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत में कराए गए जा रहे किसी भी विकास कार्य में मनरेगा के मजदूरों के बजाय जेसीबी और बाहर के मजदूरों से कार्य कराता है अधिक्तर तालाब और नालों की खुदाई में जेसीबी मशीन का इस्तेमाल करके कार्य कराया गया हैं, ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव की कार्यशैली पर ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो रहा है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग है ।
0 Comments