रिपोर्ट-नरेन्द्र कुमार द्विवेदी
कौशाम्बी : जनपद में हमेशा पुलिस की गलतियां ही उजागर होती रहती हैं लेकिन कभी कभी पुलिस द्वारा अच्छे कार्य भी किए जाते है, वो भी चर्चा का विषय होता है, आपको बताते चले कि सराय अकिल थाना अंतर्गत बेनीराम कटरा चौकी में तैनात दिवान सकील खान ने ऑटो में लगा तिरंगा देखा जो फटा हुआ था, दीवान ने तत्काल ऑटो रुकवाया और चालक से झंडा उतारने को कहा, जिसके बाद तिरंगा के बारे में ऑटो चालक को समझाया, दीवान सकील खान ने अपने हाथों से तिरंगा उतारा और सम्मान के साथ मोड़कर अपने माथे से लगाया, तिरंगे को चूमकर फिर से वापस ऑटो चालक को दे दिया, यह नजारा देखकर चौराहे पर मऔजद लोगों ने दीवान की खूब प्रशंसा की, तिरंगा के प्रति यह प्रेम देखकर लोगों ने दीवान की खूब तारीफ किया, इतना ही नही बल्कि दीवान ने पूरे चौराहे पर लोगो से विनती किया कि अपने अपने तिरंगा को सम्मान पूर्वक उतारकर रख ले ताकि तिरंगा का अपमान न हो सके, दिवान के देश प्रेम को देखकर लोग उनकी तारीफ में बोलने लगे यह है पुलिस का सच्चा जवान जो तिरंगे के सम्मान में बोल रहा है ।
0 Comments