रिपोर्ट-तौफीक अहमद
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र बम्हरौली चौकी अंतर्गत बम्हरौली गांव कछार के खेतों में काम कर रहे एक किसान को दबंगों ने मामूली बातों के विवाद में मारपीट दिया, जब इसका विरोध उसके साथ रही महिलाओं ने किया तो उपरोक्त दबंग व्यक्तियों ने अवैध तमंचे से हवाई फायरिंग कर फरार हो गए, किसान के अनुसार मौके से उसने कारतूस का खोखा भी पुलिस को बरामद कराया है ।
बता दें कि बम्हरौली गांव का रहने वाला गुड्डू अपने परिवार की महिलाओं के साथ कछार में स्थित अपने खेत में कार्य कर रहा था उसका आरोप है कि तभी दो अज्ञात व्यक्ति आये और जबरन उसके घर की महिलाओं के पास बैठ गए किसान ने जब इसका विरोध किया तो उसे गाली गलौज करके मारपीट करने लगे, हो हल्ला होने पर अवैध तमंचा से हवाई फायरिंग करके भाग गए, जिसके बाद पूरे मामले की शिकायत पीड़ित किसान ने स्थानीय थाना में किया है ।
0 Comments