Ticker

6/recent/ticker-posts

एकता संस्था के तत्वावधान में संगीतमयी नाट्य की हुई प्रस्तुति, चंदा बेड़नी बुंदेलखंडी नर्तकी की असल कहानी पर आधारित, महिलाओं को मिला संगम संस्कृति एकता सम्मान...

रिपोर्ट-जैगम हलीम 

 प्रयागराज : जनपद में नगर की चर्चित संस्था "एकता" द्वारा शनिवार को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के प्रेक्षागृह में बुंदेलखंड की लोक श्रुति पर आधारित संगीतमयी नाटक "चंदा बेड़नी" की शानदार प्रस्तुति हुई, यह नाटक बुंदेलखंड की एक नर्तकी के जीवन की सत्य घटना पर आधारित है, इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाली नगर की 8 महिलाओं को "संगम संस्कृति एकता सम्मान" से नवाजा गया, नाटक में यह दिखाने का प्रयास किया गया कि किस प्रकार क्रूर और लापरवाह राजनीतिक व्यवस्था अपने स्वार्थ और ओछे कारणों से लोगों की आस्थाएं कुचलती है, नाटक के कथानक के अनुसार चंदा नाम की एक बहुत ही सुंदर लोक  नर्तकी है जिसके चर्चे दूर-दूर तक होते हैं, चंदा की खूबी यह है कि उसकी कमर में जितनी लचक है, बोली उतनी ही कड़क, वह बाहर से जितनी कठोर दिखती अंदर से उतनी ही कोमल है चंदा की कला और सुंदरता पर दीवाना हुआ राजा जिसकी 100 रानियां होती है चंदा को अपार धन दौलत देकर रिझाने का बहुत प्रयास करता है लेकिन चंदा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है क्योंकि वह गांव के ही एक युवक लखन को चाहती है और उसी के साथ रहती है, चंदा बेड़नी की भूमिका में आकांक्षा पारुल, लखन की भूमिका में देव मिश्रा, राजा की भूमिका में पुनीत वर्मा, मंत्री की भूमिका में आरिश जमील तथा अम्मा की भूमिका में कीर्ति चौधरी ने अपने प्रभावपूर्ण अभिनय से दर्शकों को पूरे समय तक बांधे रखा, विविध भूमिकाओं में लवकुश, मुन्नी की भूमिका में मुस्कान वाधवानी, गुलजारी की भूमिका में समीर ,कूटना की भूमिका में अमन वर्मा, सैनिक की भूमिका में रोहित और सोनू यादव ने भी अपनी अपनी भूमिकाओं के साथ न्याय किया, रूप सज्जा संजय चौधरी, प्रकाश व्यवस्था रोहित राज यादव तथा संगीत परिकल्पना एवं संयोजन मनोज कुमार गुप्ता की थी, सेट निर्माण लवकुश भारती, पुनीत ,आरिश, समीर ने किया वस्त्र विन्यास आशी अहमद एवं मुस्कान वाधवानी ने तथा मंच व्यवस्था शाहबाज अहमद, रमेश चंद्र, विद्यारंजन एवं सोनू की थी, वाद्य कलाकारों में जुगेश मुकेश गुप्ता हारमोनियम सिंथेसाइजर, हर्ष यादव तबला, अजीत यादव ढोलक पर थे, फोटोग्राफी वीडियोग्राफी अमित विश्वकर्मा ने की, प्रेक्षागृह व्यवस्था आंजनेय ,अब्दुल्ला, कार्तिकेय एवं निखिलेश मौर्य की थी, नाट्य मंचन के बाद चिकित्सा, शिक्षा, संगीत, रंगमंच, समाज सेवा जैसे विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली नगर की 8 महिलाओं को "संगम संस्कृति एकता सम्मान" से सम्मानित किया गया, इनमें से दो महिलाओं अभिलाषा गुप्ता नंदी महापौर, प्रयागराज को प्रयागराज में स्वच्छ और सौहार्द पूर्ण वातावरण स्थापित रखने एवं डॉ शांति चौधरी पूर्व शोध अधिकारी, आई.सी.एम. एमएलएन मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज को शोध कार्य एवं परामर्श के लिए "लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड" प्रदान किया गया, जबकि डॉक्टर विभा मिश्र निदेशक ,सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्रालय ,भारत सरकार को महिलाओं को स्वावलंबी बनाने एवं उनको रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने डॉ रंजना त्रिपाठी को समाज सेवा मंच संचालन और संगीत डॉक्टर अंकिता चतुर्वेदी को संगीत, शोध, कृति श्रीवास्तव को लोक संगीत, निशा यादव को निराश्रित महिलाओं एवं वृद्धों की सेवा तथा प्रतिमा श्रीवास्तव को रंगमंच के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए "संगम संस्कृति एकता सम्मान" से नवाजा गया, इस समारोह के मुख्य अतिथि आरएस वर्मा पूर्व सचिव, उत्तर प्रदेश शासन ने महिलाओं को स्मृति चिन्ह, शाल व माला प्रदान कर सम्मानित किया, उन्होंने कहा कि एकता संस्था भारतीय कला संस्कृति को बढ़ावा देने एवं अधिक से अधिक युवा कलाकारों को प्रशिक्षित कर मंचीय अवसर प्रदान कर उल्लेखनीय कार्य कर रही है, श्याम सुंदर सिंह पटेल पूर्व सूबेदार थल सेना कारगिल युद्ध विजेता ने कहा कि लगता है आज का पूरा आयोजन महिलाओं को समर्पित है नाटक भी नारी प्रधान है यह नाटक महिलाओं को स्वावलंबी और साक्षी बनने का संदेश देता है एकता संस्था के जुझारू महासचिव जमील अहमद एवं सभी पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं देता हूं, अभिलाषा गुप्ता नंदी महापौर प्रयागराज ने एकता संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन लोगों को अपने क्षेत्रों में दूने उत्साह से कार्य करने को प्रेरित करते हैं आज के नाटक ने साबित कर दिया कि महिलाएं पुरुषों से कमजोर नहीं उन्होंने कहा मैं आयोजक गणों को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने मुझे सम्मान के योग्य समझा, अंत में अतिथियों का स्वागत संस्था के केंद्रीय सचिव मनोज गुप्ता, उमा दीक्षित, अल्बीना जमील, रेखा गुप्ता, संगीता सिंह ,मंजुला सक्सेना ने किया, प्रस्तुति नियंत्रक सुदीपा मित्रा एवं उत्तम कुमार बनर्जी थे, संस्था के केंद्रीय महासचिव जमील अहमद ने संस्था के कार्यो का ब्यौरा प्रस्तुत किया, मंच के संचालन संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष रतन कुमार दीक्षित और जाने माने मंच संचालक अमित मिश्रा ने किया ।

Post a Comment

0 Comments