Ticker

6/recent/ticker-posts

मूरतगंज ब्लाक में सफाई कर्मी पर मेहरबान एडीओ पंचायत, योग्य बताकर बना दिया कार्यालय में बाबू...

रिपोर्ट-जैगम हलीम

कौशाम्बी : जनपद में मूरतगंज विकास खंड में इन दिनों सोने लाल नाम की एक सफाई कर पूरी तरह से बेलगाम होकर कार्य कर रहा है, आरोप है कि उक्त सफाई कर्मी पर एडीओ पंचायत के संरक्षण चल रहा है, जबकि सफाई कर्मी की नियुक्ति गौहानी कला ग्राम पंचायत में साफ सफाई करने के लिए की गई है लेकिन वह एडीओ पंचायत कार्यालय में बाबू बनकर सफाई कर्मियों की ड्यूटी से लेकर हर तरह के निर्देश जारी करता है, जिस पर एडीओ पंचायत की पूर्ण सहमति रहती है, सफाई कर्मी पर आरोप है कि वह पैसे लेकर सफाई कर्मियों को ट्रांसफर और इधर से उधर भी कराता है जो सफाई कर्मी बराबर उसे माहवारी नहीं पहुंचाते उसे निलंबित करा देता है, आरोप है कि निलंबित सफाई कर्मियों को वह तब तक प्रताड़ित करता रहता है जब तक कि उसे उसकी अवैध कमाई ना मिला जाए, यहीं नहीं ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों से जब भी कोई व्यक्ति एडीओ पंचायत कार्यालय में किसी कार्य से आता है तो उससे भी उक्त सफाई कर्मी अवैध वसूली और तू तड़ाक से बात करता है, जब इस बारे में एडीओ पंचायत मूरतगंज से बात की गई तो उन्होंने सफाई कर्मी को योग्य बताकर बाबू बनाए जाने की बात बता डाली, जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है, आखिर एडीओ पंचायत को एक सफाई कर्मी को बाबू बनाकर नियुक्त करने का अधिकार किसने दे रखा है यह जांच का विषय है वहीं उक्त सफाई कर्मी के कारणों से ब्लॉक क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी आक्रोश है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जांच कराकर कार्यवाही कराने की मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments