Ticker

6/recent/ticker-posts

पुरैनी गांव के समीप स्थि बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी आग, जरूरी कागजात जलकर राख, फायर ब्रिगेड टीम ने बुझाई आग...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
 
कौशाम्बी : जनपद में चायल क्षेत्र के मोहम्मदपुर शाखा बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच में संदिग्ध परिस्थिति में लगी आग अंदर से धुंवा बाहर निकल रहा था तभी ग्रामीणों ने आनन फानन में दमकल को सूचना दी सूचना पाते ही दमकल कर्मियों ने आस पास के ही नौजवान की मदद से आग को बुझाया गया, बैंक परिसर में जरूरी कागजात के साथ साथ कम्प्यूटर प्रिंटर आदि उपकरण जलकर राख हो गए हैं ।

आग लगने पर बैंक कर्मचारियों की सूझबूझ और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, बैंक में आग लगने की सूचना पर थाना प्रभारी श्रवण कुमार सिंह और चायल चौकी इंचार्ज राकेश कुमार मई फोर्स सहित मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया ।

Post a Comment

0 Comments