Ticker

6/recent/ticker-posts

कोचिंग को निकली छात्रा का तालाब में मिली शव, गांव में फैली सनसनी, मामला संदिग्ध...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

कौशाम्बी : जनपद में करारी थाना क्षेत्र के चक सैय्दय अलीपुर गांव की एक छात्रा अपने छोटे भाई के साथ सोमवार की सुबह कोचिंग के लिए निकली थी लेकिन वह कोचिंग नहीं पहुंच सकी, गांव के बाहर तालाब में उसकी लाश मिली है, छात्रा की मौत की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई परिजनों में कोहराम मच गया, मामले की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही घटनास्थल पर थाना पुलिस ने पहुंचकर बालिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया, मिली जानकारी के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के चक सैय्यद अलीपुर गांव निवासी राकेश कुमार चौकीदार है और उनकी पत्नी ग्राम प्रधान है, राकेश कुमार की 13 वर्षीय पुत्री रानी देवी अपने भाई अखिलेश उम्र 10 वर्ष के साथ प्रतिदिन की तरह सोमवार की सुबह पांच बजे घर से साइकिल से कोचिंग के लिए निकली थी कुछ दूर जाने के बाद जब उसके भाई ने पीछे देखा तो छात्रा नहीं दिखाई पड़ रही थी, जिस पर छात्रा को खोजते खोजते उसका भाई वापस लौटने लगा लेकिन कहीं छात्रा नहीं दिखाई पड़ी, तालाब के पास छात्रा की साइकिल और चप्पल पड़ी थी जिस पर बालक ने घर पहुंच कर बताया कि छात्रा दिखाई नहीं पड़ रही है वह कहीं गायब हो गई है, बालक की बात सुनकर घर के लोग किसी अनहोनी की आशंका में आशंकित हो गए और बालिका को ढूंढने के लिए निकल पड़े, खोजने के बाद मालूम चला कि रास्ते में ही एक तालाब के पास बालिका की साइकिल पेड़ में टिकी हुई है और बगल में बालिका की चप्पल पड़ी हुई है जिस पर परिजन तालाब के आसपास बालिका को खोजने लगे, खोजते खोजते तालाब के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा की लाश मिली, गांव वालों की मदद से छात्रा की लाश को तालाब से निकालकर परिजन अस्पताल ले गए जहां छात्रा को मृतक घोषित कर दिया गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में लिखापढ़ी कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया ।

Post a Comment

0 Comments