रिपोर्ट-रामबाबू गुप्ता
कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र के चायल तहसील के पन्ना स्टोर हाउस के पास दबंगों ने एक अधेड़ पर कुल्हाड़ी राड से हमला कर दिया जिससे अधेड़ को गंभीर चोटें आई हैं, बताया जा रहा है कि दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की गई है घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, राघवेंद्र उम्र 30 वर्ष पुत्र रुद्रदेव मिश्र निवासी कटरा किसी काम के लिए गए थे वहीं चायल निवासी संतोष, मंटू मनोज, शंकर, अजय और सनतू से किसी बात को लेकर उनसे कहासुनी हो गई इतने पर आरोपियों ने राघवेंद्र को कुल्हाड़ी और राड से मारना शुरू कर दिया, उक्त दबंगों ने जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, बताया जा रहा है कि राघवेंद्र को गंभीर चोटे आई हैं घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मामले की सूचना पिपरी थाना पुलिस को दी गई है पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है ।
0 Comments