रिपोर्ट-रामबाबू गुप्ता
कौशाम्बी : जनपद में पिपरी कोतवाली अंतर्गत चायल कस्बा निवासिनी एक महिला शनिवार को अपने घर में लिंडर डलवा रही थी, इसी दौरान मामूली बातों को लेकर उसकी कुछ लोगों से कहा सुनी हो गई, जिसे देखकर वहीं ये गुजर रहे एक युवक ने कहासुनी का वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जिस पर विपक्षियों ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया, घटना में युवक को गंभीर चोट आई है पीड़ित पक्ष ने तहरीर चायल चौकी प्रभारी को देकर कार्यवाही की मांग किया है, बतादें कि चायल कस्बा निवासिनी आशा देवी पत्नी मंगरू चौधरी के मुताबिक वह अपने घर में लिंटर डाला रही है, रास्ते में लिंटर को बल्ली लगी होने के कारण कस्बा के ही मनोज साहू, संतोष साहू, लात मारने लगे, जिसका महिला ने विरोध किया, कहा जा रहा है कि संतोष साहू, मनोज साहू ने उक्त महिला को खरी खोटी बात सुनाई और धमकी दिया कि चौकी पुलिस के साथ वह हर दिन चाय नाश्ता करते हैं, इतना ही नहीं मनोज साहू और संतोष साहू मुहल्ले से रोड पर आए और आशा देवी के पति मंगरू को देख रुक कर वहां पर इस बात का उलाहना देने लगे, दोनों में कहा सुनी होने पर मामला झगड़े में तब्दील हो गया, इसी बीच चौराडीह निवासी लल्ला पांडे जो चायल तहसील के पास अपनी चाय नाश्ता की दुकान चलाता है, दुकान बंद करके वह अपने घर चौराडीह जा रहा था, झगड़ा को देखकर अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगा, वीडियो बनता देख संतोष साहू को यह बात अच्छी नहीं लगी और उसने पत्थर उठा कर लल्ला पांडेय के सर पर वार कर दिया जिससे युवक लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा, आरोपी दबंग युवक को गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गए, जानकारी होने पर लिंटर करा रही महिला ने मामले की शिकायत स्थानीय थाना में कर दिया है, वहीं घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
0 Comments