ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
महोबा : जनपद के पनवाड़ी में सर्राफा व्यापारियों की एक बैठक थानाध्यक्ष शिव आसरे की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें थाना अध्यक्ष ने सभी सराफा व्यापारियों को त्यौहार के मद्देनजर दिशा निर्देश दिए गए साथ ही अपनी अपनी दुकानों में अगर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगे हैं तो सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवाएं, व्यापारी अपनी अपनी दुकानों को समय से बंद करें किसी प्रकार का कोई भी संदिग्ध व्यक्ति अगर आपको दुकान के आसपास दिखाई देता है तो तुरंत हमें सूचना करें, 24 घंटे हम आपकी सेवा के लिए तैयार हैं, थाना अध्यक्ष पनवाड़ी ने सभी को आश्वासन दिया किसी को किसी प्रकार की समस्या है तुरंत मुझे सूचित करें मेरा मोबाइल नंबर नोट करें, इस मौके पर थाना अध्यक्ष शिव आसरे, एसआई दिनेश निगम, एसआई कस्बा इंचार्ज रामचंद्र, व्यापारी बंधु अमित अग्रवाल, राम लखन, सोनी पत्रकार, जीतू सोनी, जागेश्वर सोनी, चंद्रभूषण सोनी, मनोज सोनी, जखा वाली, नीरज सोनी, शिवम सोनी, नरेंद्र, आशीष सोनी, अग्रवाल, चांद बाबू, मंसूरी, सलमान खान, बृजेंद्र गुप्ता, मुकीम खान समेत समस्त व्यापारी बंधु और समाजसेवी उपस्थित रहे ।
0 Comments