ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
महोबा : जनपद में घटना रामकुण्ड बंधान वार्ड की है जहां पीड़ित रितेश के भाई की काफी वर्ष पहले हत्या हो गई थी जिसमे विद्वान न्यायधीश ने हत्यारे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, हत्यारा जमानत मे कुछ समय पहले छूट कर आया है हत्यारे के सागीर्द आये दिन पीड़ित परिवार को धमकि देते है, पीड़ित की दुकान पर आग लगा दी पीड़ित ने शिकायती पत्र दिया पर पुलिस के ढुलमुल रवैया के चलते कोई कार्यवाही नही हुई, वहीं बीती रात पीड़ित परिवार के घर दर्जनो राउंड गोली चलने से पूरा मुहल्ला दहल गया, महोबा पुलिस फोन उठाने में और मौके मे सहायता करने मे असमर्थ बताई जा रही है 112 डायल बार बार डायल करने पर भी नही लगा, वृद्ध मां अपने एक जवान पुत्र को पहले ही खो चुकी है, इन दिनों महोबा में अपराध धमने का नाम नही ले रहे है आये दिन बड़ी घटनाएं हो रही है बीते साल से अब तक अपराधों का आंकडा आसमान छू रहा है, योगी सरकार के भयमुक्त प्रदेश का सपना महोबा जिले मे साकार होते नही दिख रहा है, सूत्रो की माने तो मनियादेव चौकी इंचार्ज की भूमिका संदिग्ध है अगर समय रहते कार्यवाही करते तो आज यह वारदात नहीं होती, आमजन के बीज सुगबुगाहट में यह भी सुना गया कि मगौड़ी, और जुआ संचालन कर्ता नवाजी रामनगर के गुर्गो ने इस घटना को अंजाम दिया है, अब देखना यह है कि इतनी बड़ी घटना से शेरे आलम पर्दा उठा पाते है या सदैव की भांति सब शून्य कर देंगे ।
0 Comments