Ticker

6/recent/ticker-posts

असली इंस्पेक्टर को नकली समझकर उठा ले गई पुलिस, विभागीय कर्मचारी को पहचानने में अपने ही कर गए भूल...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

प्रयागराज : जनपद में सिविल लाइंस में एक दुकान पर विवाद होने पर एक इंस्पेक्टर को फर्जी बताकर दुकानदार ने पुलिस को सूचना दिया, कहा कि वह रुपये मांग रहा है पुलिस वहां पहुंची और इंस्पेक्टर को पकड़कर थाने ले गई, पूछताछ हुई तो पता चला कि वह असली इंस्पेक्टर है आखिर में वहां पर विवाद क्यों हुआ, वसूली की बात क्यों आई, इसकी जांच चल रही है, बताया जा रहा है कि 2001 बैच के इंस्पेक्टर संजय सिंह मेरठ के रहने वाले हैं वर्तमान में पुलिस लाइन में उनकी ड्यूटी लगी है, मंगलवार शाम को वह सिविल लाइंस गए थे एक दुकान पर कुछ सामान खरीदने के चक्कर में विवाद हो गया, इंस्पेक्टर वर्दी में थे यह देख दुकानदार को लगा कि कुछ गड़बड़ है उसने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को फर्जी इंस्पेक्टर के होने की सूचना दे दी थी, जिसके बाद पुलिस की मोबाइल टीम वहां पहुंची और इंस्पेक्टर संजय को थाने ले गई इस घटना की जानकरी पुलिस के बड़े अफसरों को भी दे दी गई है ।

Post a Comment

0 Comments