रिपोर्ट-उमेश चन्द्र
कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र शहजादपुर चौकी अंतर्गत एन एच टू पर बीच सड़क पर ट्रक खराब हो जाने से कानपुर- प्रयागराज मार्ग पर घंटों जाम लगने से फसे रहे लोग, कुछ वाहन सवारों ने आड़े-तिरछे वाहन निकालने का प्रयास किया, जिससे जाम और लंबा हो गया, जाम की जानकारी होते ही चौकी पुलिस के सोनू सिपाही मौके पर पहुंच करके क्रेन मंगाकर खराब ट्रक को किनारे करवाया, करीब घंटों बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो पाया ।
0 Comments