Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क पर ट्रक खराब होने से कानपुर और प्रयागराज हाईवे पर घंटों लगा रहा जाम...

रिपोर्ट-उमेश चन्द्र

कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र शहजादपुर चौकी अंतर्गत एन एच टू पर बीच सड़क पर ट्रक खराब हो जाने से कानपुर- प्रयागराज मार्ग पर घंटों जाम लगने से  फसे रहे लोग, कुछ वाहन सवारों ने आड़े-तिरछे वाहन निकालने का प्रयास किया, जिससे जाम और लंबा हो गया, जाम की जानकारी होते ही चौकी पुलिस के सोनू सिपाही मौके पर पहुंच करके क्रेन मंगाकर खराब ट्रक को किनारे करवाया, करीब घंटों बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो पाया ।


बतादें कि शाम करीब 6:30 बजे एक ट्रक कानपुर की ओर जा रहा था,  शहजादपुर चौकी समीप के पास पहुंचते ही खराबी आने से एक झटके से ट्रक वहीं पर खड़ा हो गया, ओवरब्रिज का निर्माण कार्य होने से एक ही ओर से वाहनों का आवागमन कराया जा रहा है, इसके चलते कुछ ही देर में दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई, कुछ बाइक सवारों ने अपनी गाड़ियां साइड से निकालने का प्रयास किया जिससे वाहन आड़े-तिरछे खड़े होकर फंसे रहे ।

Post a Comment

0 Comments