Ticker

6/recent/ticker-posts

तालाब में डूबने युवक की हुई मौत, दूसरे को पुलिस ने तालाब से निकालकर अस्पताल में कराया भर्ती....

रिपोर्ट-उमेश चंद्र

कौशाम्बी : जनपद में पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अषाढा में अमृत सरोवर तालाब में दो व्यक्ति डूब गए जिन्हें कुछ देर बाद ही पुलिस के सहयोग से ग्रामीणों ने तालाब से बाहर निकाल लिया, तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति बेहोशी में निकाला गया, सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया साथ ही बेहोश व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करा दिया है युवक के मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है, मिली जानकारी के मुताबिक अषाढा गांव निवासी राजेंद्र कुमार उम्र लगभग 32 वर्ष पुत्र रामसेवक अपने साथी संतोष वा एक अज्ञात ब्यक्ति के साथ अषाढा गांव के अमृत सरोबर तालाब के पास सोमवार को शराब पी रहा था शराब के नशे के बाद दो युवक तालाब में डूब गए तीसरा युवक मौके से गायब हो गया, पुलिस द्वारा दोनों युवक को तालाब से बाहर निकाला गया, तालाब में डूबने से राजेन्द्र नाम के युवक की मौत हो गई और दूसरे युवक संतोष को इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है, तालाब में डूबने की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी मामले की सूचना परिजनों को मिली तो वह भी रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए ।

Post a Comment

0 Comments