Ticker

6/recent/ticker-posts

डेंगू ने पसारे पांव 4 लोगों की मौत, इलाज की अव्यवस्थाओं के चलते जा रही लोगों की जान....

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

कौशाम्बी : जनपद में डेंगू रोग के रोकथाम के लिए तमाम उपाय किए जाने के बाद रोग पर स्वास्थ्य विभाग रोकथाम नहीं लगा पा रहा है चारों तरफ गंदगी से लोगों की मौत हो रही है लेकिन अधिकारी केवल ऑफिस में बैठकर मीटिंग में निर्देश देने तक सीमित है, गांव क्षेत्र की गंदगी और बदइन्तजामी देखने वाला कोई नहीं है रविवार की रात्रि डेंगू के तेज बुखार से अलग अलग परिवार के 4 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे परिजनों में कोहराम मचा है हालांकि स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार डेंगू से मौत को मानने को कतई तैयार नहीं है फागिंग मच्छर जनित दवावो का पर्याप्त छिड़काव नहीं किया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि डेंगू से मौत हुई है, मिली जानकारी के अनुसार जिले के अलग अलग क्षेत्र में 3 महिला समेत चार लोगों को तेज बुखार आने के बाद प्लेटलेट्स कम हो गई, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती मरीजों को चिकित्सकों ने प्लेटलेट्स कम की बात बताई है इलाज के दौरान चार लोगों की मौत ने स्वास्थ्य विभाग की अव्यवस्थाओं की पोल खोल दी है, नगर पंचायत चायल की सभासद सुरमिला देवी उम्र 50 वर्ष पत्नी कृष्ण देव कुशवाहा की इलाज के दौरान रविवार की रात मौत हो गई, चायल तहसील के रसूलाबाद ऊर्फ कोइलहा गांव के शिवम उर्फ ठाकुर उम्र लगभग 14 वर्ष पुत्र राजू पासी की इलाज के दौरान प्रयागराज के अस्पताल में मौत हो गई, इसी तरह कोखराज थाना क्षेत्र के दशरथपुर बिसारा गांव निवासी संजू देवी पत्नी जोगिंदर यादव की तेज बुखार डेंगू से इलाज के दौरान मौत हो गई, कोखराज थाना क्षेत्र के कल्यानपुर गांव की गुड़िया उम्र 20 वर्ष पुत्री राजाराम की भी तेज बुखार डेंगू के चलते मौत हो गई, इसी तरह बीते सप्ताह के डेंगू के चलते कई लोगों की मौत हो चुकी है जिले में डेंगू के इलाज की पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं हो सकी हैं जिसके चलते मरीज निजी नर्सिंग होम प्रयागराज की ओर भाग रहे हैं पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से स्वास्थ्य विभाग पर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं ।

Post a Comment

0 Comments