Ticker

6/recent/ticker-posts

बिलासपुर गांव में बना उप स्वास्थ्य केंद्र बना कबाड़खाना, जिम्मेदारों की अनदेखी का शिकार हुआ सरकारी भवन...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

प्रयागराज : जनपद में भागवतपुर विकास खंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बिलासपुर में बना उप स्वास्थ्य केंद्र कबाड़ खाने में तब्दील हो गया है जिसमें ग्राम पंचायत के कुछ लोगों ने अवैध कब्जा करके अपना कबाड़ रखा हुआ है वहीं कुछ टेलीफोन कंपनियों ने भी अपना कबाड़ उप स्वास्थ्य केंद्र में जमा दिया है, उप स्वास्थ्य केंद्र की हालत बद से बदतर है खिड़की, दरवाजे सब उखड़ कर क्षतिग्रस्त हो गए हैं ।

उप स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी बड़ी घासें और झाड़ियां उग आई है उप स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम का नाम तो लिखा है लेकिन वह केवल दिखाने के लिए है, ग्रामीणों का कहना है कि कभी उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम को आते नहीं देखा है, जब इस बात कि शिकायत वह जिम्मेदार अधिकारियों से करते हैं तो उनका कहना रहता है कि यह प्रयागराज और कौशाम्बी के सीमांतरण के बीच में फंसा हुआ है, मामला कुछ भी हो लेकिन कहीं ना कहीं जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते करोड़ों रुपए की लागत से बनाए गए ऐसे सरकारी भवन कबाड़खाना में तब्दील हो जाते हैं ।

सोचने वाली बात यह है कि जब ऐसे भवनों को इस्तेमाल में नहीं लाना था तो इन्हें निर्माण ही क्यों कराया जाता है, इससे साफ जाहिर हो रहा है कि कमीशन खोरी और सरकारी धन का बंदरबांट करने के लिए विभागीय जिम्मेदार नए नए स्वांग रचते रहते हैं, जहां एक तरफ प्रदेश सरकार गरीब मरीजों तक स्वास्थ विभाग की बेहतर से बेहतर सेवा और दवाइयां उपलब्ध कराना चाहती है वहीं स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी सरकार की मंशा को पलीता लगा रहे हैं ।

Post a Comment

0 Comments