Ticker

6/recent/ticker-posts

घर के बाहर खड़ी आटो उठा ले गए चोर, फिर सक्रिय हुआ रात में गाड़ियों का चोर गिरोह...

रिपोर्ट-सिमरन आर्या

प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के कृष्णा मंदिर के समीप घर के बाहर खड़ी थ्री व्हीलर ऑटो को सोमवार की बीती रात चोरों ने पार कर दिया, जब सुबह ऑटो मालिक घर के बाहर निकला तो देखा कि उसकी ऑटो गायब है कई जगह पर खोजबीन करने के बाद भी ऑटो का कोई पता नहीं चला तो पीड़ित ऑटो मालिक ने मामले की शिकायत स्थानीय थाना में किया है, बतादें कि पूरामुफ्ती थाना के क्षेत्र के कृष्णा मंदिर के पीछे रहने वाले महेंद्र कुमार पाल पुत्र राजाराम पाल ऑटो ड्राइवर है जो ऑटो चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है, सोमवार कि बीती रात रोज की तरह अपनी ऑटो लाकर घर के बाहर खड़ी कर दिया और घर में  जाकर सो गया जब सुबह उठा तो देखा कि उसकी ऑटो गायब है, खोजबीन करने के बाद भी जब ऑटो का पता नहीं चला तो पीड़ित ने थाना पूरामुफ्ती में शिकायती पत्र देकर मामले की शिकायत किया है, वहीं पीड़ित आटो मालिक का कहना है कि अभी तक उसका मामला पुलिस ने दर्ज नहीं किया है पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच पड़ताल कर रही है मामला सही पाये जाने पर संबंधित कार्यवाही की जाएगी ।

Post a Comment

0 Comments