रिपोर्ट-नरेन्द्र सिंह
प्रयागराज : जनपद में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल के सरकारी गनर की भी गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दिया था, उन्हें गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां उनकी मौत हो गई गणेश की मौत के बाद जिले के आला अधिकारियों ने उन्हें अंतिम विदाई दी ।
बतादें कि पुलिस लाइन में सिपाही सन्दीप निषाद को अंतिम सलामी दी गई इस दौरान एडीजी जोन, आईजी पुलिस कमिश्नर और डीएम ने पहले गनर के पार्थिव शरीर को कंधा दिया उसके बाद उन्हें अंतिम सलामी दी, जिसके बाद अनुपम को शो को लेकर पैतृक गांव के लिए रवाना हो गए वहीं पर उनका अंतिम संस्कार की क्रिया की जाएगी ।
शुक्रवार को दिनदहाड़े धूमनगंज के सुलेमसराय में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, उनकी सुरक्षा में तैनात रहे गनर संदीप निषाद को भी गोली मारी गई थी जिनकी इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई ।
0 Comments