Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला पूर्ति कार्यालय के बेलगाम अधिकारियों के चलते कोटेदार काट रहा चांदी, नहीं मिल पा रहा ग्रामीणों को राशन...

रिपोर्ट-नरेन्द्र सिंह 

प्रयागराज : जनपद के रुदापुर गांव का कोटेदार राजाराम अग्रवाल और जिला पूर्ति अधिकारी राजीव वर्मा की भ्रष्टाचारी से ग्रामीण परेशान हो गए हैं, इस मामले में जब किसान नेता जगदीश नारायण तिवारी मंडल महासचिव ने जिला पूर्ति कार्यालय पर शिकायती पत्र लेकर पहुंचे तो एआरओ राजीव वर्मा जोकि भ्रष्टाचारी के साथ साथ बदतमीज भी है अपशब्दों का प्रयोग करते हुए शिकायतकर्ता को कार्यालय से बाहर निकलवा दिया, ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव का कोटेदार राजाराम अग्रवाल पिछले 4 से 5 सालों से भ्रष्टाचारी फैलाए हुआ है कुछ लोग की मृत्यु हो चुकी हैं फिर भी उनके नाम से राशन ले लिया जाता है, वहीं राशन कम देने का भी आरोप गांव वालों ने लगाया है इस बात की कई बार शिकायत की गई है यहां तक कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से भी शिकायत किया गया है लेकिन जांच अधिकारी एआरओ राजीव वर्मा कोटेदार राजाराम से मोटी रकम लेकर मामले को बस्ते में डाल देता है इस संबंध में मिडीया कर्मी ने जांच अधिकारी से बात की तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया अकड़ दिखाते हुए उठकर कैमरे के सामने से हट गए, जिससे साफ जाहिर होता की जांच अधिकारी भ्रष्टाचारी और बहुत ही बदतमीज किस्म का अधिकारी है जों पूरी तरह से बेलगाम हो चुकेक्षा है ।

Post a Comment

0 Comments