रिपोर्ट-राजकुमार
कौशाम्बी : जनपद में थाना संदीपन घाट के मूरतगंज चौकी क्षेत्र के मरधरा गांव के सामने दिल्ली से हावड़ा को जा रही ट्रेन के सामने आने से एक अधेड़ की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि अधेड़ रेलवे लाइन को पार करते समय ट्रेन से टकरा गया था जिससे उसी समय उसकी दर्दनाक मौत हो गई, आसपास के लोगों को जैसे ही जानकारी मिली तुरंत घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए, अधेड़ व्यक्ति की जानकारी पहचान होते ही मामले की सूचना परिजनों को दिया गया, जिसके बाद रोते बिलखते परिजनों ने भी घटनास्थल पर पहुंच गए, वहीं दुर्घटना की सूचना पर स्थानीय चौकी मूरतगंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह 6 शंकर लाल पासी पुत्र राम अवतार निवासी मूरतगंज बाजार जा रहे थे जैसे ही हुआ मरधरा रेलवे लाइन के पास पहुंचे वैसे ही रेलवे लाइन पार करते समय दिल्ली हावड़ा ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी गर्दनाक मौत हो गई, पुलिस ने अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है, परिजनों में कोहराम मचा है ।
0 Comments