Ticker

6/recent/ticker-posts

उमेश पाल हत्याकांड में एसओजी टीम ने एक बदमाश को मारी गोली, नेहरू पार्क के समीप हुई मुठभेड़...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

प्रयागराज : जनपद में धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेमसराय में बीते शनिवार के दिन दिनदहाड़े पूर्व विधायक राजू पाल के मुख्य गवाह उमेश पाल की बदमाशों  ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके संबंध में बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस में 10 टीमें लगाई थी ।

सोमवार को एसओजी टीम ने धूमनगंज थाना क्षेत्र के नेहरू पार्क के समीप एक बदमाश को मुठभेड़ में ढेर कर दिया, बताया जा रहा है क्या बदमाश का नाम अरबाज है और यह कहीं भागने के फिराक में जा रहा था तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेर लिया ।

पुलिस  को देखते ही बदमाश ने पुलिस पर हमला करने का प्रयास किया जिसके बाद जवाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली का शिकार हो गया, बताया जा रहा है कि घायल अवस्था में बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां से उसकी मौत होने की ख़बर भी आ रही है अभी तक पुलिस ने इस सम्बन्ध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है ।

Post a Comment

0 Comments